मुसाबनी
.एचसीएल की केंदाडीह खदान से पानी निकासी का काम करने वाले ठेका मजदूरों ने अप्रैल 2025 का वेतन भुगतान की मांग पर सोमवार को वार्ता की. झारखंड खान मजदूर यूनियन के अध्यक्ष जितेन सोरेन के नेतृत्व में एचसीएल प्रबंधन के साथ बात हुई. मजदूरों ने प्रबंधन से लिखित रूप से वेतन भुगतान की तिथि बताने की मांग की. प्रबंधन ने लिखित रूप से देने में असमर्थता जतायी.
इससे वार्ता विफल हो गयी. इसके बाद मजदूरों ने प्रदर्शन किया. ठेका मजदूरों ने 13 मई की सुबह पाली से माइंस में पानी निकासी कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया. यूनियन अध्यक्ष जितेन सोरेन ने कहा कि मजदूरों को अधिनियम के तहत वेतन का भुगतान करना होगा. वार्ता में प्रबंधन की ओर से एचसीएल के वरीय प्रबंधक सत्येंद्र कुमार, योगेंद्र कुमार तथा मजदूरों की प्रतिनिधि के रूप में शिवचरण सोरेन, लखन मुर्मू ,विप्लव नारायण देव, दिलीप दास, रसराज दास,दिलीप रजक आदि उपस्थित थे.
जानकारी के अनुसार, क्यू सिक्योरिटी सर्विसेज की ओर से केंदाडीह माइंस में पानी निकासी का काम कराया जा रहा है. प्रत्येक माह की सात तारीख को मजदूर का वेतन भुगतान होता है, लेकिन अप्रैल माह का वेतन का भुगतान अबतक नहीं होने से ठेका मजदूरों में रोष है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है