16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक जनहित में होंगे कार्यक्रम : सांसद

भाजपा ने सेवा पखवाड़ा अभियान की तैयारी बैठक की

घाटशिला. भाजपा की पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी ने सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर से 2 अक्तूबर) को लेकर घाटशिला में बैठक की. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंडी चरण साहू ने की. राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि पखवाड़ा प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू होगा और महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्तूबर तक चलेगा. इस दौरान रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर प्रदर्शनी व डॉक्यूमेंट्री फिल्म, नमो मैराथन, संगोष्ठी, पौधरोपण (एक पेड़ मां के नाम), दिव्यांगों में उपकरण वितरण, विशेष व्यक्तियों का सम्मान, कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम होंगे. 2 अक्तूबर को गांधी जयंती व शास्त्री जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर खादी वस्तुओं के प्रयोग को बढ़ावा देने का संकल्प लिया जायेगा. नमो वन, नमो पार्क योजना के तहत नगर निकायों की ओर से पार्क विकसित किये जायेंगे. मौके पर राज्यसभा सांसद सह प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, सांसद विद्युतवरण महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, जिला प्रभारी बड़कुंवर गागराई, पूर्व विधायक मेनका सरदार, अभय सिंह, नंदजी प्रसाद, पूर्व प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन, लखन मार्डी आदि उपस्थित रहे.

कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी

बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर विभिन्न समितियां गठित की गयीं. कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी. मौके पर जिप सदस्य कर्ण सिंह, देवयानी मुर्मू, सुभाष सिंह, जिला मंत्री राहुल पांडे, गीता मुर्मू, कृष्णा शर्मा, जिला महामंत्री सत्या तिवारी, कौशिक कुमार, हरप्रीत सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश साहू, सौरभ चक्रवर्ती, रंगलाल महतो, शतदल महतो, मनोज प्रताप सिंह, हेमंत नारायण देव, सुबोध सिंह, जयंत घोष आदि भाजपाई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel