23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : पूजा कर निरोग रहने का आशीर्वाद मांगा

शीतला मंदिर में तीन दिवसीय वार्षिक पूजा शुरू

मुसाबनी. मुसाबनी शीतला मंदिर में दक्षिण भारतीय परंपरा के अनुसार तीन दिवसीय वार्षिक पूजा आयोजित की गयी. आठ से 10 अगस्त तक धार्मिक अनुष्ठान चल रहा है. वार्षिक पूजा में मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. वार्षिक पूजा का शुभारंभ पुजारी सर्वेश्वर ने गणपति पूजा और हवन से किया. इसके पश्चात सभी देवी-देवताओं की पारंपरिक ढंग से पूजा की गयी. मौके पर धार्मिक अनुष्ठान द्वारा सभी ग्राम देवताओं को आमंत्रित किया गया. पूजा के दूसरे दिन सुबह पूजा, हवन और अभिषेक का आयोजन हुआ. पंचामृत से मां शीतला व विभिन्न देवी देवताओं का अभिषेक किया गया. इसके पश्चात भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मुसाबनी ताम्र खदानों में काम करने वाले दक्षिण भारतीय कामगारों ने सामूहिक प्रयास से 1936 में शीतला मंदिर की स्थापना कर पूजा प्रारंभ की थी. उक्त मंदिर इस क्षेत्र के लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र है. वर्ष 2024 में लोगों के सहयोग से दक्षिण भारतीय शैली से मंदिर को भव्य व आकर्षक रूप दिया गया. मां शीतला स्वास्थ्य की देवी मानी जाती है. प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्त मंदिर में पूजा कर मन्नत मांगते हैं. रविवार को वार्षिक पूजा के अंतिम दिन सुबह 9:30 बजे से मंदिर प्रांगण से पारंपरिक कलश यात्रा निकाली जायेगी. कलश यात्रा मुसाबनी टाउनशिप तथा अगल-बगल के क्षेत्र का भ्रमण कर क्षेत्र के लोगों के आरोग्य एवं सुख समृद्धि की कामना की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel