चाकुलिया.
चाकुलिया के पुराना बाजार बिरसा चौक के समीप दुर्गा मंडप परिसर में शुक्रवार को दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक समीर मोहंती ने नारियल फोड़ कर खूंटी पूजन किया. इस वर्ष पुराना बाजार सार्वजनीन दुर्गा पूजा कमेटी 101 वर्षों से दुर्गापूजा का आयोजन कर रही है. इसकी तैयारियां जोर-जोर से की जा रही है. पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध बेलूर मठ की आकृति का पूजा पंडाल का निर्माण कराया जायेगा. इसके निर्माण में 5,00,000 रुपये का खर्च आयेगा. पश्चिम बंगाल के कारीगर लगभग 50 फीट ऊंचा भव्य व आकर्षक पंडाल बनायेंगे. चंदननगर से विद्युत सज्जा सज्जा मंगायी जा रही है. इस अवसर पर कमेटी के सचिव अरिंदम दे, उपाध्यक्ष गौतम दास, पतित दास, बापी नंदी, बापी मल्लिक, संजय दास, अपु दे, तपु दे, तपन कर, राजू मल्लिक, झापू मल्लिक, तारक मल्लिक, श्रीधर मल्लिक, देवाशीष दास, गणेश दत्त आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

