13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : भादुआ बिरहोर बस्ती में वायरल फीवर और मलेरिया से दर्जनों लोग बीमार

घाटशिला. मौसमी बीमारियों के कारण हर घर में बिस्तर पर पड़े हैं लोग

घाटशिला. घाटशिला की भादुआ बिरहोर बस्ती में इन दिनों वायरल फीवर और मलेरिया का प्रकोप है. एक माह पूर्व यहां डायरिया के मामले मिले थे. अब अधिकतर लोग वायरल फीवर और मलेरिया की चपेट में हैं.

गुरुवार को बस्ती में कई लोग कंबल ओढ़कर पेड़ के नीचे लेटे मिले. बस्ती के परेश बिरहोर (20), डॉक्टर बिरहोर (14), महेश बिरहोर (2), फागू बिरहोर (8), राजू बिरहोर (8), सुनील बिरहोर (8), राजा बिरहोर (14) समेत दर्जनों लोग बीमार पड़े हैं. स्थानीय निवासियों ने बताया कि बीते एक माह में डायरिया के इलाज के लिए दर्जनों मरीजों को अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. इलाज के बाद डायरिया से राहत तो मिली. अब वायरल बुखार और मलेरिया ने लोगों को बिस्तर पकड़ने पर मजबूर कर दिया है.

बस्ती के चारों ओर जल जमाव से मच्छर बढ़े

बस्ती में फिलहाल कोई स्वास्थ्य जांच टीम नहीं पहुंची है. चारों ओर जल जमाव और गंदे पानी का जमावड़ा है, जिससे मच्छरों के प्रजनन की स्थिति बनी हुई है. लोगों को आशंका है कि इसी जल जमाव के कारण बीमारी फैल रही है. स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से अविलंब चिकित्सा टीम भेजकर स्वास्थ्य शिविर लगाने और दवाइयों की व्यवस्था करने की मांग की है. वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि विभागीय अधिकारियों की जांच के बाद ही बीमारी के फैलने के असल कारण का पता चल पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel