धालभूमगढ़. कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत शनिवार को धालभूमगढ़ के पंडित कॉम्प्लेक्स में मंडल अध्यक्षों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें प्रदेश के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, एआइसीसी से नियुक्त पर्यवेक्षक सह गुजरात के विधायक अनंत पटेल, पूर्व सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू, बलजीत सिंह बेदी आदि उपस्थित रहे. जिलाध्यक्ष चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की गयी. वित्त मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने व जन-जन से जुड़ने का आह्वान किया. डॉ प्रदीप बलमुचि ने कहा कि जिलाध्यक्ष के लिए 60 आवेदन प्राप्त हुए हैं. उन नामों पर एआईसीसी के पर्यवेक्षक आनंद पटेल कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर रहे हैं. कांग्रेस में यह पहली बार हो रहा है कि जमीन से जुड़े कार्यकर्ता से राय ली जा रही है. इससे कार्यकर्ताओं का सम्मान और मनोबल बढ़ेगा. पार्टी में लोकतंत्र मजबूत होगा.
घाटशिला विस उपचुनाव पर पार्टी निर्णय लेगी : बलमुचु
घाटशिला विधानसभा उप चुनाव के बारे में पूछने पर डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु ने कहा कि अभी कांग्रेस- झामुमो का गठबंधन है. पार्टी का निर्णय सर्वोपरि है. अभी पार्टी से कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष शतदल गिरी, भूतेश पंडित, फकीरचंद अग्रवाल, अशोक मदीना, विशाल नामता, आर एन हैदर, तपन दत्त, रंजीत नामाता, मनोरंजन नामता, मुखिया बिलासी सिंह, सुजीत दे के अलावा जिला से अमित श्रीवास्तव, कमलेश पांडे, जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, नलिनी सिंह, संजय सिंह आजाद, बृजेंद्र तिवारी, राज किशोर यादव आदि उपस्थित थे.चाकुलिया : जिलाध्यक्ष के लिए रायशुमारी में दिखी गुटबाजी
झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर शनिवार को चाकुलिया पहुंचे. उन्होंने चाकुलिया के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से का हाल जाना. राहुल गांधी के निर्देश पर जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया शुरू की गयी है. पहली बार प्रदेश से तीन और एआइसीसी के एक पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं. चाकुलिया पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष को लेकर रायशुमारी हुई. इस दौरान हल्की नोक-झोक, आरोप-प्रत्यारोप, तू-तू, मैं-मैं व गुटबाजी देखने को मिली. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष समीर दास, प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष मुरारी लाल शर्मा, नगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, रवींद्रनाथ मिश्रा रमाकांत शुक्ला, अनिल मिश्रा, नलिनी सिन्हा, आनंद बिहारी दुबे, राकेश साहू, केके शुक्ला आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

