घाटशिला.
घाटशिला की बड़ाजुड़ी पंचायत स्थित आदिवासी मार्शल क्लब मुड़ाकाटी के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को फाइनल मैच के साथ समापन हुआ. फाइनल में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के सुपुत्र सोमेश सोरेन शामिल हुए. समिति के सदस्यों ने गुलदस्ता और माला पहनाकर उनका स्वागत किया. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फुटबॉल को किक मारकर फाइनल का शुभारंभ किया. प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मुकाबले में एनएससी राजपहाड़ी एफसी की टीम विजेता बनी. उसे 40 हजार का इनाम मिला. उपविजेता एवरग्रीन एफसी टीम को 30 हजार नकद पुरस्कार दिया गया. सेमीफाइनल में पराजित दोनों टीमों को 15-15 हजार देकर प्रोत्साहित किया गया. मौके पर सोमेश सोरेन ने कहा झारखंड में फुटबॉल काफी लोकप्रिय है. राज्य सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रयास कर रही है. प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पहचान दिलाने के साथ रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं. मौके पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष कालीपद गोराई, प्रमुख सुशीला टुडू, प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

