घाटशिला.
घाटशिला प्रखंड मुख्यालय सभागार में सोमवार को एक समारोह आयोजित कर प्रखंड की कुल 149 आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं के बीच मुख्य अतिथि मंत्री रामदास सोरेन ने स्मार्ट फोन का वितरित किया. समारोह की अध्यक्षता घाटशिला अंचल सह बाल विकास परियोजना प्रभारी पदाधिकारी निशांत अंबर ने की. मंत्री ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को सैमसंग गैलेक्सी 1.06 का स्मार्टफोन सौंपते हुए कहा कि शिक्षा की बुनियाद आंगनबाड़ी ही है. इसलिए आंगनबाड़ी को तमाम संसाधन उपलब्ध करा कर मजबूत किया जायेगा. अब एक भी आंगनबाड़ी निजी घर में नहीं चलेगी, सभी का अपना भवन बनेगा. नर्सरी और प्राइमरी स्तर की शिक्षा यहीं से मिलती है.सेविकाओं को सम्मान देने का निरंतर प्रयास सरकार कर रही है. सेविकाओं और शिक्षकों की मेहनत से बच्चों की जिंदगी संवर रही हैं. मंत्री ने कहा कि सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस राज्य में 80 खुले हैं और अगले तीन-चार साल में 4000 खुलेंगे. सीबीएसई पेटर्न पर पढ़ाई होगी.प सिंहभूम में नेतरहाट की तर्ज पर स्कूल खोला जायेगा
मंत्री ने कहा बोकारो, दुमका और पश्चिमी सिंहभूम में नेतरहाट की तर्ज पर स्कूल खोला जायेगा. आने वाले तीन- चार वर्षों में निजी विद्यालय की मनमानी राज्य सरकार पूरी तरह समाप्त कर देगी. मंत्री ने आश्वस्त किया कि राज्य में शिक्षा का स्तर केरल जैसे राज्यों से भी बेहतर बनेगा. रांची के एक हालिया कार्यक्रम में कक्षा प्रथम और द्वितीय के बच्चे भी अंग्रेजी में धाराप्रवाह संवाद कर रहे थे, जो झारखंड की प्रगति का प्रमाण है.ये थे मौजूदपर्यवेक्षिका जेबा काजमी, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, कालीपद गोराई, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू, सचिव खुदीराम हांसदा, कोषाध्यक्ष बाबूलाल मुर्मू, पूर्व अध्यक्ष वकील हेंब्रम, श्रवण अग्रवाल, रायसेन सोरेन, दासमथ सोरेन, आनंद गोयल, चंचल सरकार, अम्लान राय, काजल डॉन, अशोक महतो आदि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है