22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : तीन महीने का राशन उठाव व वितरण 15 दिनों में संभव नहीं, अतिरिक्त समय मिले

तीन महीने का राशन उठाव व वितरण 15 दिनों में संभव नहीं, अतिरिक्त समय मिले

घाटशिला. फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन की घाटशिला प्रखंड इकाई ने सोमवार को उपायुक्त के नाम घाटशिला की बीडीओ यूनिका शर्मा को ज्ञापन सौंपा. इसका नेतृत्व अध्यक्ष भागीरथ चंद्र हेंब्रम ने किया. इसमें जून, जुलाई और अगस्त 2025 के राशन वितरण को लेकर उत्पन्न समस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया गया. डीलर संघ ने बताया कि विभाग ने तीन माह (जून, जुलाई और अगस्त) का राशन एक साथ उठाव और वितरण के निर्देश दिये हैं. इसका वितरण 15 दिनों के भीतर करने को कहा है, जो व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है. 15 दिन की समय सीमा बढ़ाने की मांग की. दिसंबर, 2024 से कमीशन बकाया संगठन ने बताया कि दिसंबर, 2024 से एनएफएसए के तहत निःशुल्क राशन वितरण पर कमीशन बकाया है. इसके चलते दुकानदारों की आर्थिक स्थिति दयनीय है. घाटशिला में जनवितरण प्रणाली व महिला समूह समिति की 81 दुकानें संचालित हैं. इनमें अधिकतर दुकान किराये पर हैं. इनमें लगभग दो माह के भंडारण की क्षमता है. विभागीय निर्देशानुसार एक साथ तीन माह का राशन मिलने से भंडारण व वितरण में कठिनाई हो रही है, क्योंकि संसाधन सीमित हैं. संगठन ने मांग की है कि वर्तमान फिंगरप्रिंट प्रणाली की जगह ओटीपी आधारित प्रमाणीकरण लागू किया जाये, जिससे तकनीकी अड़चनों और वृद्ध/बीमार लाभुकों को राहत मिल सके. ज्ञापन सौंपने वालों में सचिव मिनरल कुमार राजू और कोषाध्यक्ष सचिन कुमार दत्ता, एचके मंडल, जगबंधु दत्ता, संध्या महतो, गीता महतो, सिखा साव, सुब्रतो दत्ता, कृतिबास गोराई, सारथी महतो, हरिपदो मानकी, निताई साहु समेत अन्य उपस्थित थे. बीडीओ ने मामले को जिला स्तर पर उठाने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel