घाटशिला.
घाटशिला महाविद्यालय शिक्षक संघ की बैठक सोमवार को कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में अध्यक्ष डॉ दिलचंद राम की अध्यक्षता में हुई. इसमें शिक्षकों और शिक्षण से संबंधित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मोहम्मद सज्जाद को आगामी 12 सितंबर को सम्मानित किया जायेगा. उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि मिली है. इसके लिए सम्मान समारोह किया जायेगा. इसी तरह प्रो इंदल पासवान को संघ सम्मानित करेगा. उन्होंने योनेक्स सनराइज का पूर्वी सिंहभूम जिला फैमिली डबल्स का खिताब जीता है. बैठक में तय हुआ कि महाविद्यालय के सभी शिक्षक पठन-पाठन के साथ-साथ अपने-अपने विभाग में विभागीय व राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार आयोजित करेंगे. इसके लिए प्रस्ताव उच्च शिक्षा विभाग, झारखंड सरकार को भेजा जायेगा. निर्णय हुआ कि सभी शिक्षक अपने प्रयासों से छात्रों की अधिक से अधिक उपस्थिति कक्षा में सुनिश्चित करेंगे. बैठक का स्वागत वक्तव्य संघ के सचिव प्रो राम विनय कुमार श्याम ने दिया. धन्यवाद ज्ञापन प्रो सोमा सिंह ने किया. मौके पर डॉ एसपी सिंह, डॉ संदीप चंद्रा, प्रो इंदल पासवान, प्रो महेश्वर प्रमाणिक, डॉ मो सज्जाद, डॉ कुमार विशाल, डॉ संजेश तिवारी, प्रो पूंजीशा बेदिया उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

