गालूडीह. पर्यटकों और ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक सोमेश सोरेन ने मंगलवार को प्रमुख पर्यटन स्थल गालूडीह बराज का निरीक्षण किया. उन्होंने चारों ओर गंदगी व जंगल-झाड़ी देख परियोजना के अभियंताओं को बुलाया. उन्हें स्थिति दिखाते हुए फटकार लगायी. विधायक ने कहा कि नये साल के पहले सफाई हो जानी चाहिए. पर्यटकों के अनुकूल व्यवस्था करें. मैं फिर आकर स्थिति को देखूंगा. विधायक ने बराज डिवीजन के कार्यपालक अभियंता प्रीतेश होरो को बुलाया. वे बाहर थे. उनके निर्देश पर सहायक अभियंता जियाउद्दीन अंसारी अन्य कर्मियों के साथ पहुंचे. बराज के दोनों तरफ बने गार्ड वाल में जंगल-झाड़ी को देख नाराजगी जतायी. स्ट्रीट लाइट खराब देख कहा कि अंधेरे में किसी के साथ कुछ होगा, तो जवाबदेह कौन होगा. विधायक ने देखा दोनों तरफ पर्यटकों के बने शौचालय और बाथरूम गंदगी से भरे हैं. इसका उपयोग करने से पर्यटक कतराते हैं. महिला पर्यटकों को परेशानी होती है. अभियंता से कहा कि तुरंत स्वीपर बुलाकर शौचालयों की सफाई करायें. जल्द खराब स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करें.
विधायक ने मंत्री से की शिकायत:
विधायक ने फोन पर जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन को स्थिति की जानकारी दी. मंत्री ने भरोसा दिया कि परियोजना के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश देकर जल्द सफाई और पर्यटन के लिहाज से तमाम व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी.विधायक ने अभियंताओं के समक्ष रखीं कई बातें: विधायक ने अभियंताओं से कहा कि बराज स्थल की नियमित साफ-सफाई करायें, सड़क किनारे पेवर्स ब्लॉक बिछायें, शौचालय व झाड़ियों की सफाई और लाइट मरम्मत करायें. पर्यटकों को असुविधा नहीं होनी चाहिए. अतिरिक्त कूड़ेदान (बास्केट) लगाया जाये. नदी को स्वच्छ रखने के लिए जन जागरुकता अभियान चलाने की बात कही. साफ-सफाई की देखरेख की जिम्मेदारी झामुमो नेता बादल किस्कू को दी.नहर निर्माण के लिए रास्ता बंद करने का आरोप
मौके पर कालीपद गोराई, जगदीश भकत, दुर्गाचरण मुर्मू, वकील हेंब्रम, काजल डॉन, विमल मार्डी, अवनी महतो, बादल किस्कू, बबलू हुसैन, शेख बदरुद्दीन, पिंटू महतो, रतन महतो, सुनील किस्कू आदि उपस्थित थे. दिगड़ी गांव के कई ग्रामीणों ने नहर निर्माण के लिए रास्ते बंद कर देने का आरोप भी लगाया. इस पर विधायक ने मामले को देखने का निर्देश अभियंताओं को दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

