गालूडीह. एमजीएम थाना क्षेत्र की दलदली पंचायत स्थित गोविंदपुर प्राथमिक विद्यालय में सोमवार की रात बदमाशों ने उपद्रव मचाया. स्कूल का ताला तोड़कर कक्षा और कार्यालय में घुस गये. अंदर रखी जरूरी फाइलों को फूंक दिया. स्कूल में मध्याह्न भोजन के लिए रखे चावल व अंडा को गैस चूल्हा पर पकाया और खाया. स्कूल से टैब और एडमिशन फाइल गायब है. स्कूल के प्रभारी एचएम रवींद्र किशोर प्रसाद ने इसकी जानकारी एमजीएम थाना को दी. उनके साथ शिक्षक समर कुमार महतो पदस्थापित हैं. मंगलवार को शिक्षक स्कूल पहुंचे, तो ताला टूटा पाया. कार्यालय और कक्षा में सभी सामान बिखरे और जले मिले. पठन-पाठन सामग्री, स्पोर्ट्स के सामान, किताब-कॉपी, फाइल, तमाम तरह की रिपोर्ट, रजिस्टर आदि बिखरे और जले मिले. स्कूल के टैब और एडमिशन रजिस्टर गायब मिला. शिक्षकों ने इसकी जानकारी मुखिया सुजाता हांसदा और ग्राम प्रधान सुपाई हेंब्रम, स्कूल समिति को दी. शिक्षा के मंदिर में ऐसी घटना से ग्रामीणों में रोष है. इस स्कूल में 1 से 5 तक 69 बच्चे नामांकित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

