बहरागोड़ा. बहरागोड़ा में सात मार्च को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोह को लेकर भव्य पंडाल निर्माण का शनिवार को भूमिपूजन हुआ. सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में बहरागोड़ा शाखा मैदान में पंडित सुमन मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने सभी देवताओं को नमन कर सामूहिक विवाह समारोह की सफलता को लेकर प्रार्थना की.
वर-वधू व परिजनों के साथ की बैठक
सामूहिक विवाह की तैयारी को लेकर बैठक की गयी. इसमें कार्यकर्ताओं समेत 20 जोड़ियां व उनके माता- पिता शामिल हुए. समारोह में शामिल होने के लिए 15 हजार अतिथियों को निमंत्रण भेजा जायेगा. विवाह कार्यक्रम महिला कार्यकर्ताओं की अगुवाई में संपन्न होगा. विवाह समारोह में प्लास्टिक व पॉलीथिन का उपयोग नहीं होगा. कन्याओं को दैनिक उपयोग की वस्तु भेंट में दी जायेगी. विवाह के लिए 20 अलग-अलग मंडप बनाये जायेंगे. विवाह के बाद 15 हजार अतिथियों के लिए शाकाहारी स्वादिष्ट भोजन भी रहेगी. सभी दूल्हा को घरेलू हिंसा में सम्मिलित न होने, पर्यावरण संरक्षण तथा किसी भी तरह के नशीले पदार्थ का सेवन न करने का मंडप में संकल्प दिलाया जायेगा.सामाजिक समरसता का अनोखा दृश्य है सामूहिक विवाह : डॉ गोस्वामी
डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि लाडली बेटियों को आशीर्वाद देने के लिए बहरागोड़ा के लोग उत्साहित हैं. बहरागोड़ा की जनता का असीम स्नेह के कारण लगातार 9 वर्षों से गरीब माता-पिता की बेटियों का विवाह समारोह आयोजित हो रहा है. बहरागोड़ा में सामाजिक समरसता का एक अनोखा दृश्य दिखायी देगा जहां जाति से ऊपर उठकर संपूर्ण समाज लाडली बेटियों के कन्यादान में उपस्थित होंगे. मंच का संचालन मंडल अध्यक्ष राज कुमार कर ने किया. मौके पर रंजीत बाला, सुमन कल्याण मंडल, बाप्तु साव, गौरीशंकर महतो, देवाशीष दास, मनोज गिरि, विभाष दास, बलराम मुंडा, पंचानन मुंडा, श्रीवत्स घोष, नलिन मुंडा, रोहित कुइला, ज्योत्सना बेरा, काजल महाकुड़, वीणा पात्र, कृष्णा पाल, मामोनी दास, मीता दत्त, मोनालिसा माइति, डोली मुर्मू, मौमिता माइति, तपन पंडा आदि ने संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है