हाता. प्रखंड के हाता शिखर स्टेडियम में एके 47 क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित एचसीएल सीजन- 4 के दूसरे दिन शनिवार को ग्रामीण व्बॉयज की टीम ने अपने सभी मैच जीतकर क्वालीफायर में प्रवेश किया. वहीं, दीपक इलेवन एलिमिनेटर मैच खेलेगा. आइपीएल की तर्ज पर आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला जायेगा.
शनिवार को छह मैच खेले गये
दूसरे दिन शनिवार को छह मैच खेले गये. पहला मुकाबला ग्रामीण व्बॉयज व मां तारा स्पोर्टिंग के बीच हुआ. इसमें ग्रामीण व्बॉयज की टीम को जीत मिली. मैन ऑफ द मैच नवीन बोदरा बने. दूसरा मैच दीपक 11 और सागर 11 के बीच खेला गया. इसमें दीपक 11 को जीत मिली. मैन ऑफ द मैच रविकांत रहे. तीसरा मैच ग्रामीण व्बॉयज व दीपक 11 के बीच हुआ. यह मैच ग्रामीण व्बॉयज ने जीत लिया. मैन ऑफ द मैच लक्की सिंह रहे. चौथा मैच मां तारा स्पोर्टिंग व सागर 11 के बीच खेला गया, जिसमें मां तारा स्पोर्टिंग की टीम को जीत मिली. मैन ऑफ द मैच रिबू बने. पांचवां मैच ग्रामीण व्बॉयज व सागर 11 के बीच हुआ. ग्रामीण व्बॉयज ने जीत दर्ज की. मैन ऑफ द मैच लक्की सिंह रहे. अंतिम मैच दीपक 11 व मां तारा स्पोर्टिंग के बीच खेला गया. दीपक 11 की टीम विजेता रही. मैन ऑफ द मैच सुधांशु बने. रविवार को पहला क्वालीफायर 1 और क्वालीफायर 2 होगा. इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी. आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के अंकन, जयंत, प्रसनजीत, विशाल, दीपंकर, आदर्श, देबराज, नन्दू, बापटू, भोला, राहुल, पवन, अभी, संगम आदि योगदान दे रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

