घाटशिला.
घाटशिला कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सत्यजीत सीट के नेतृत्व में शुक्रवार को एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रखंड कार्यालय पहुंचे और घाटशिला की बीडीओ यूनिका शर्मा से मुलाक़ात कर क्षेत्र की कई ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की. प्रतिनिधिमंडल ने खासतौर पर मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों को हो रही परेशानी को प्रमुखता से उठाया. कहा कि पिछले कई माह से सरकारी पोर्टल बंद होने के कारण गरीब परिवारों की महिलाएं योजना से वंचित रह जा रही हैं. अब तक कई 50 वर्ष से उपर की महिलाओं को पेंशन का लाभ नहीं मिल पाया है. प्रदेश सचिव सह बीस सूत्री सदस्य सनत काल्टू चक्रवर्ती ने बीडीओ से कहा कि यह योजना गांव की गरीब माताओं-बहनों की जीवन-रेखा है. बच्चों की पढ़ाई, घर का खर्च और इलाज का सहारा इसी पर निर्भर है. लाभ नहीं मिलने से महिलाएं निराश हैं और उनके मन में सवाल है कि उनका हक कब मिलेगा.प्रतिनिधिमंडल ने निवेदन किया कि पोर्टल की समस्या का जल्द समाधान किया जाय. मौके पर अजय दे, सपन घोष, मानव दास, विश्वनाथ कालिंदी, पप्पू सिंह आदि उपस्थित थे.खिजरी विधायक राजेश कच्छप को दी जानकारी, बोले सदन में उठेगा मामला.
काल्टू चक्रवर्ती ने खिजरी विधायक राजेश कच्छप से दूरभाष पर संपर्क कर मंईयां सम्मान योजना से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया. बताया गया कि पिछले आठ माह से पोर्टल लंबित रहने के कारण कई महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. विधायक श्री कच्छप ने आश्वासन दिया कि इस मामले को सदन में उठाया जायेगा और शीघ्र समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. कहा कि यह योजना हमारी माताओं-बहनों की जीवन-रेखा है, इसलिए इसमें किसी भी लाभुक को वंचित नहीं रहने दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

