12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : महास्नान के बाद गजानन वेश से विभूषित हुए महाप्रभु

मुसाबनी. जगन्नाथ मंदिर में देव स्नान पूर्णिमा का भव्य आयोजन, महाप्रसाद का वितरण

मुसाबनी. मुसाबनी नंबर दो स्थित जगन्नाथ मंदिर में बुधवार को देव स्नान पूर्णिमा का भव्य आयोजन हुआ. सुबह सात बजे आरती व 10 बजे सूर्य पूजा हुई. पूजा का शुभारंभ जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ जीसी सतपति, उपाध्यक्ष सुशांत मन्ना, महिला समिति की अध्यक्ष प्रतिभा साव, आरती दास, मुखिया दुलाल माहली आदि ने नारियल फोड़कर किया. महाप्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा की प्रतिमा को मंदिर की स्नान बेदी पर लाकर महास्नान कराया गया. मंदिर के राजा वीरेंद्र नारायण सिंह देव ने छेरा पोहरा की रस्म निभायी. अक्षय ब्रह्मा ने गंगाजल से शुद्धीकरण किया. महास्नान के बाद महाप्रभु का गजानन वेश से विभूषित किया गया. पंडित अशोक देवता, प्रभाकर देवता, मुरारी मोहन मिश्रा, लक्ष्मण तिवारी ने पूजा संपन्न करायी. दोपहर में भक्तों के बीच जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट के महासचिव दिनेश साहू, समाज सेवी शत्रुघ्न प्रसाद ने महाप्रसाद का वितरण किया. महाप्रभु के स्नान उत्सव में अतिथि के रूप में आइसीसी के विकास पटनायक, विमलेश पाठक, मुन्ना कुमार सिंह, सुरेश यादव, पूजा कुमारी, सुमन कुमारी आदि उपस्थित थे. मंदिर कमेटी के शंभूनाथ सतपति, वन बिहारी पटनायक, परिमल दाश, अरविंद यादव, परेश मन्ना, तपन पांडा, अश्मित पांडा, विवेक पांडा, प्रकाश कानूनगो, हिमांशु मिश्रा, विजय सिन्हा, एसके पति, महिला समिति की ओर से ममता पटनायक, गायत्री दास, आईती लामा, विनती सतपति, रीना मिश्रा, ए कुमारी, रीना कानूनगो, कल्पना ब्रह्मा, कल्पना मोहंती, संगीता मंडल, बानी पातर, गीता भद्र, नमिता सतपति, सपना आचार्य समेत बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel