15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : केंदाडीह में घर में चल रही थी फैक्ट्री 10 लाख रुपये की शराब जब्त

जादूगोड़ा : बबलू पासवान समेत अन्य पर मामला दर्ज

घाटशिला. आबकारी विभाग की टीम ने जादूगोड़ा थाना क्षेत्र की तेरेंगा पंचायत स्थित केंदाडीह गांव में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया. छापामारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब, लगभग 30 पेटी किंग गोल्ड व्हिस्की, 2 पेटी मैकडॉवेल नंबर 1 (180 एमएल), टंकी में तैयार करीब 260 लीटर शराब, कारमेल करीब 30 लीटर, किंग गोल्ड लेबल का 4 रोल, दो बोरा बोतल ढक्कन, चार ड्रम में लगभग 800 लीटर कच्चा स्पिरिट समेत एक माल वाहक वाहन जब्त किया. उक्त कार्रवाई घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी व पूर्वी सिंहभूम सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर हुई. निरीक्षक उत्पाद रामदास भगत व अवर निरीक्षक मोहम्मद गुफरान के नेतृत्व में छापेमारी हुई. इस दौरान जादूगोड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल की टीम शामिल थी. कार्रवाई में पता चला कि बबलू सिंह उर्फ बबलू पासवान ने दुलारी सोरेन के आवास में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री चला रहा था. इस पूरे मामले में उत्पाद विभाग ने बबलू पासवान उर्फ बबलू सिंह व दुलारी सोरेन के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धारा 47A, 47B, 47C, 47D, 47E, 52B व 55 के तहत मामला दर्ज किया है. इसके साथ कई अज्ञात व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है. जानकारी के अनुसार, जब्त शराब व सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये बतायी जा रही है.

मुसाबनी और घाटशिला में घर से शराब बरामद

मुसाबनी थाना क्षेत्र के पारुलिया में बुद्धराम माहली के आवास से विभिन्न ब्रांड की 9.705 लीटर अवैध विदेशी शराब और 0.500 लीटर बीयर जब्त की गयी. घाटशिला थाना क्षेत्र के गुरुचरण मार्डी के घर से करीब 80 लीटर चुलाई शराब बरामद की गयी. उत्पाद विभाग ने कहा है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा. छापेमारी दल में उत्पाद निरीक्षक मो गुफरान, प्रतिनियुक्त जिला पुलिस बल व गृह रक्षक शामिल थे. कार्रवाई से शराब माफियओं में हड़कंप मचा है. सूत्रों के अनुसारस दुलारी सोरेन ने एक ठेकेदार को एक कमरा किराये पर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel