21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : कबड्डी लड़कियों में लक्ष्मी मार्डी समूह व लड़कों में इशाक समूह विजेता

घाटशिला कॉलेज में इंटर स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ, पुरस्कार वितरण आज

घाटशिला. घाटशिला महाविद्यालय में मंगलवार को इंटरमीडिएट एनुअल स्पोर्ट्स मीट-2025 के तहत दो दिवसीय प्रतियोगिताएं शुरू हुईं. मुख्य अतिथि पावड़ा पंचायत की मुखिया पार्वती मुर्मू और प्राचार्य डॉ पीके गुप्ता ने फीता काटकर, नारियल फोड़ कर और तीर से निशाना साध कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसकी शुरुआत लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता से हुई. लड़कियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. उद्घाटन समारोह का संचालन खेल प्रभारी प्रो इंदल पासवान ने किया. वहीं, स्वागत वक्तव्य और उद्घाटन भाषण प्राचार्य डॉ पीके गुप्ता ने दिया. इंग्लिश विभाग की अध्यापिका शर्मिष्ठा पत्र के नेतृत्व में अंग्रेजी के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत पेश किया. प्राचार्य ने अतिथियों को पौधा देकर स्वागत किया. विदित हो कि इसका समापन बुधवार को होगा. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि घाटशिला एसडीओ सुनील चंद्र रहेंगे.

पहले दिन कबड्डी, वॉलीबॉल व बैडमिंटन में विद्यार्थियों ने दिखायी प्रतिभा

पहले दिन समूह प्रतियोगिताएं हुईं. इसमें लड़का और लड़कियों के लिए कबड्डी, वॉलीबॉल व बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं हुईं. इंटर के शिक्षकों और कर्मियों के बीच सद्भावना वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुई. इसमें दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता संपन्न कराने में घाटशिला कॉलेज के सभी शिक्षक, कर्मचारी, एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस वॉलंटियर्स ने सक्रिय भागीदारी निभायी.

पहले दिन हुए खेल के परिणाम

वॉलीबॉल (लड़का) : राजवीर एंड समूह विजेता और रोशन सिंह और समूह उपविजेताकबड्डी (लड़की) : लक्ष्मी मार्डी समूह विजेता व टीना हांसदा समूह उप विजेता

कबड्डी (लड़का) : इशाक समूह विजेता और संतोष समूह उप विजेताबैडमिंटन (लड़की) : विजेता हीरामणि टुडू और उप विजेता चंपा मुर्मू

बैडमिंटन (लड़का, एकल) : प्रथम आयुष सिंह, द्वितीय पीयूष शीट और तृतीय स्वामी शर्माबैडमिंटन (डबल्स, पुरुष) : शिवम मुर्मू व राजवीर राय प्रथम, केशव मन्ना व शिवम गोराई द्वितीय, विश्वजीत मन्ना व कृष अग्रवाल तृतीय

आज एकल प्रतियोगिताएं होंगी

मंगलवार को लड़का व लड़की वर्ग की एकल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. इसमें ऊंची कूद, लंबी कूद, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो और आर्चरी शामिल है. प्रतियोगिताओं की शुरुआत सुबह 10 बजे से कॉलेज परिसर में होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel