प्र
संवाददाता, गालूडीह
गालूडीह में हाइवे (एनएच) किनारे सोमवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हुआ. सोमवार को बस स्टैंड के पास अशोक महतो उर्फ मिहिर महतो की जमीन की मापी अमीन मृणाल महतो ने की. इसकी सूचना पर जेएलकेएम नेता रामदास मुर्मू पहुंचे. अमीन मृणाल महतो ने बताया कि हाइवे किनारे अशोक महतो की बहन सम्रीति रेखा महतो और सम्रीति लेखा महतो के नाम पर 2.5 डिसमिल जमीन है. इसका खाता संख्या 172 और प्लॉट संख्या 375 है. उनके पास अपडेट लगान रसीद है. अशोक महतो ने बताया कि उन्हें साजिशन परेशान किया जा रहा है. हाइवे किनारे कई लोगों ने एनएचएआइ की जमीन को कब्जा किया गया है. वहीं, जेएलकेएम नेता रामदास मुर्मू ने बताया कि एनएचएआइ की ओर से किसी एक दुकानदार पर कार्रवाई कर दुकान हटाना गलत है. किसी की रोजी-रोटी को छीनना कहां का न्याय है. अगर कार्रवाई करनी है, तो हाइवे किनारे बसे सभी पर की जाये. प्रशासन एक गरीब व्यक्ति को परेशान करना बंद करे.
मालूम हो कि घाटशिला एसडीओ के आदेश पर शनिवार को सीआइ सुरेश राम और एनएचएआइ के अधिकारी शुभेंदु श्यामल पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने अशोक महतो की दुकान पर पहुंचे थे. प्रशासन ने गालूडीह में हाइवे किनारे दुकान लगाने वालों को सख्त हिदायत दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

