Jharkhand News: गालूडीह (पूर्वी सिंहभूम), परवेज-झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह थाना क्षेत्र के छोटा उलदा गांव का युवक कैलाश महतो बीते 12 अक्टूबर से लापता है. उसके परिजन काफी परेशान हैं. परिजनों ने गालूडीह थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया है. वह तमिलनाडु काम की तलाश में गया था. साथी मजदूरों के साथ घर लौटने के दौरान वह लापता हो गया. उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है.
ओडिशा के खुरदा स्टेशन पर खाने उतरा था
परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले कैलाश तमिलनाडु के हुसूर में मजदूरी करने गया था. वहां मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण साथियों के साथ घर लौट रहा था. इसी बीच ओडिशा के खुरदा स्टेशन पर खाने के लिए उतरा था और वहां से लापता हो गया. साथी युवकों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कैलाश महतो नहीं मिला. युवक की पत्नी परी महतो, बेटी प्राची महतो और परिजन परेशान हैं.
थम नहीं रहा पलायन
झारखंड के घाटशिला, गालूडीह, धालभूमगढ़, डुमरिया, गुड़ाबांदा आदि प्रखंडों से मजदूर रोजगार के लिए बाहर के प्रदेशों में जाते हैं. अब तक बाहर के प्रदेशों में कई मजदूरों की जान जा चुकी है. कई लापता हो चुके हैं. इसके बावजूद मजदूरी के लिए पलायन थम नहीं रहा है. अधिकतर मजदूरों को बिचौलिए प्रलोभन देकर ले जाते हैं.
Also Read: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, बोले-हरियाणा की तरह झारखंड में भी

