बहरागोड़ा.
कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से फुटबॉल महाकुंभ का आयोजन बहरागोड़ा महाविद्यालय की मेजबानी में 20 से 24 दिसंबर तक बहरागोड़ा के वीणापाणि स्टेडियम में होगा. इसकी तैयारी को लेकर गुरुवार को कॉलेज के डॉ टोपनो की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक हुई. कोल्हान विश्वविद्यालय के 20 से अधिक अंगीभूत व प्रस्वीकृत महाविद्यालय के बालक-बालिका की 40 टीमें खेलेंगी. प्रतियोगिता में लगभग 650 खिलाड़ी शामिल होंगे.बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए कॉलेज में ठहरने की व्यवस्था रहेगी
बैठक का संचालन खेल प्रभारी पीके चंचल ने किया. यहां आयोजन से संबंधित विभिन्न संभाग के लिए प्रतिनिधियों का चयन व उनके दायित्व बताये गये. प्रतियोगिता के लिए बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए महाविद्यालय परिसर में रात्रि विश्राम की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. विभिन्न संकायों को मिलाकर 100 महिला व पुरुष वॉलंटियर्स नियुक्त किये गये. खेल के संचालन के लिए रेफरी और लाइंस मैन को बाहर से बुलाया जायेगा, जिससे कि पारदर्शिता बनी रहे. मौके पर एस समीर कश्यप, वी तिरु, डॉ मौर्या, डीके सिंह, डॉ जे कुमार, समरेंद्र रंजन सिंह, राजीव प्रियदर्शनम, डॉ जीके दास, रूपा शीट, सौरभ मोहंती, सौरभ पात्र, अरुणा दे, पूनम कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

