बरसोल. बरसोल से सेट पश्चिम बंगाल के बालियाबेड़ा स्थित ताल गांव में बुधवार की देर रात घर में आग लगने से मोहन मल्लिक (72) जिंदा जल गये. वहीं, दूसरे कमरे में सो रहे मोहन मल्लिक की धर्मपत्नी संध्या मल्लिक व पुत्रवधू सविता मल्लिक ने भाग कर अपनी जान बचायी. जानकारी के अनुसार, मिट्टी के दो मंजिला घर में सभी लोग अलग-अलग कमरे में सो रहे थे. अचानक आग देखकर ग्रामीण चिल्लाने लगे. आवाज सुनकर संध्या मल्लिक व सविता मल्लिक बाहर निकलीं, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी. संध्या मल्लिक ने पति के आग में फंसे रहने की बात बतायी. स्थानीय लोगों ने मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया. घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग पहुंचा. लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. सूचना पाकर पुलिस पहुंची. शव को बाहर निकाला गया. आगजनी के बारे में विस्तृत जानकारी ली. पोस्टमार्टम के लिए शव को झाड़ग्राम भेजा गया. इसी क्रम में गुरुवार की सुबह बीडीओ राहुल विश्वास परिजनों से मिलने पहुंचे. तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

