पटमदा.
पटमदा के साउथ प्वाइंट स्कूल गोबरघुसी में रविवार को कीतापाठ क्रिकेट टीम की ओर से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें पटमदा की आठ टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला दिघी ब्वॉयज और कीतापाठ क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. इसमें दिघी ब्वॉयज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 ओवर में 2 विकेट पर 28 रन बनाया. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कीतापाठ क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विकास ने पांच गेंद पर ताबड़तोड़ 18 रन की मदद से 2 ओवर में 1 विकेट खो कर 29 रन बनाकर मैच जीत लिया. विजेता कीतापाठ को 4500 रुपये व उपविजेता दिघी ब्वॉयज को 3500 रुपये देकर कमेटी ने पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में सतीश सिंह, बुलू सिंह, विक्की सिंह, विकास सिंह, कर्ण सिंह, पप्पू दत्ता, विष्णु सहिस का सराहनीय योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

