21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति व कला से जुड़कर आगे बढ़े : सोमेश

धालभूमगढ़ : चतरो में लोक संस्कृति विकास व आलोचना समिति का वार्षिकोत्सव

धालभूमगढ़. लोक संस्कृति विकास एवं आलोचना समिति चतरो का वार्षिकोत्सव शनिवार को आयोजित हुआ. यहां बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन उपस्थित हुए. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. लोक कलाकारों को सम्मानित किया गया. समिति के डॉ रतन महतो ने सोमेश सोरेन का स्वागत किया. छऊ नृत्य दलों ने संस्कृति व परंपरा से संबंधित नृत्य किया. कार्यक्रम में हजारों की भीड़ रही. सोमेश सोरेन ने कहा कि समिति ने लोक संस्कृति व कला के संरक्षण का सराहनीय प्रयास किया है. इसके लिए पूर्व लोकपाल व समिति के संरक्षक डॉ रतन महतो बधाई के पात्र हैं. ऐसे कार्यक्रम से युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति व परंपरा से जुड़ने का मौका मिलता है. वे आगे भी भरपूर सहयोग करते रहेंगे. उन्होंने युवा पीढ़ी से अपनी लोक संस्कृति, कला व परंपरा से जुड़े रहने की अपील की. डॉ रतन महतो ने समिति के इतिहास पर प्रकाश डाला. इस मौके पर जगदीश भगत, कालीपद गोराई, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन हंसदा, काजल डॉन, कानू सामंत, विक्रम सोरेन, मुखिया विक्रम टुडू, प्रणव महतो, शेख शहजादा सलीम, कमल मंडल, धीरेन पाल, चैतन्य मुर्मू, नरेन सोरेन, मंगल हांसदा समेत समिति के सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel