22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : झामुमो का विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आज

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की तैयारी में झामुमो जुट गया है. दुर्गा पूजा समाप्त होते ही तैयारी जोर पकड़ने लगी है.

घाटशिला.

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की तैयारी में झामुमो जुट गया है. दुर्गा पूजा समाप्त होते ही तैयारी जोर पकड़ने लगी है. झामुमो की ओर से घाटशिला के नेताजी सुभाष नगर भवन (टाउन हॉल) में रविवार को विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर लगेगा. इसमें कैबिनेट मंत्री सुदिव्य सोनू व दीपक बिरुवा शामिल होंगे. एक दिन पूर्व शनिवार को तैयारियों को लेकर झामुमो नेता सोमेश चंद्र सोरेन ने कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने टाउन हॉल परिसर में व्यवस्था और पार्किंग स्थल का भी जायजा लिया. मौके पर घाटशिला एसडीओ सुनील चंद्र और एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर भी पहुंचकर कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था से संबंधित रूपरेखा की जानकारी ली.

सोमेश ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में घाटशिला विधानसभा के 300 बूथों से कार्यकर्ता शामिल होंगे. कार्यक्रम में झारखंड सरकार के उच्च शिक्षा एवं तकनीकी विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और परिवहन, भू-राजस्व एवं कल्याण विभाग दीपक बिरुवा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती, पोटका विधायक संजीव सरदार भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसमें लगभग 2000 से अधिक लोग शामिल होंगे. मौके पर जगदीश भकत, कालीपद गोराई, दुर्गाचरण मुर्मू, बाबूलाल मुर्मू, श्रवण अग्रवाल, सोनाराम सोरेन, बाबूलाल मुर्मू, मो. शाहिद, रॉबिन सोरेन, प्रकाश निषाद, जय सिंह, अंकुर कावरी, सागर पानी समेत कई झामुमो कार्यकर्ता 
उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel