चाकुलिया. चाकुलिया के भालूकबिंदा सुनसुनिया जंगल में जोहर भारत फाउंडेशन की ओर से गुरुवार को रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पद्मश्री जमुना टुडू के नेतृत्व में वन सुरक्षा समिति के सदस्यों ने साल के पेड़ों को भाई मानकर राखी बांधी. पेड़ों को बचाने का संकल्प लिया. पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की. महिलाओं ने संकल्प लेते हुए कहा कि जब तक सांस चलेगी, तब तक अपने भाई समान पेड़ों की रक्षा करती रहेंगी. जंगल में रहने वाले जीव-जंतु और पशु-पक्षियों की रक्षा करने का संकल्प लिया. प्रतिवर्ष रक्षाबंधन पर पद्मश्री जमुना टुडू पेड़-पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर राखी का त्योहार मनाती हैं.
पारंपरिक संताली नृत्य व संगीत प्रस्तुत:
पद्मश्री जमुना टुडू ने कहा कि पेड़-पौधों से ही मानव जीवन का अस्तित्व है. इनकी रक्षा करने की परंपरा को विकसित करना हमें अपनी आदतों में शामिल करना होगा. इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक संताली नृत्य व संगीत प्रस्तुत किया. मौके पर सुमित्रा महतो, अंजू महतो, अंजलि हेंब्रम, पूजा मुंडा, दासी कर्मकार, सुचित्रा महतो, लक्ष्मी महतो, विमला महतो, शांति महतो आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

