8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum : 18वीं तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का उद्घाटन, पहले दिन पश्चिमी सिंहभूम, साहेबगंज व बोकारो की टीमें जीतीं

झारखंड के 20 जिलों से 700 खिलाड़ी (बालक व बालिका) पहुंचे मऊभंडार

घाटशिला. मऊभंडार (घाटशिला, पूर्वी सिंहभूम) के ताम्र प्रतिभा मैदान में शुक्रवार को तीन दिवसीय 18वीं सीनियर राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता शुरू हुई. इसमें राज्य के 20 जिलों के करीब 700 खिलाड़ियों (बालक-बालिका) ने हिस्सा लिया. शाम में उद्घाटन मैच पुल एफ में साहेबगंज और गिरिडीह के बीच हुआ. इसमें साहेबगंज की सात प्वाइंट से जीत हुई. वहीं, दूसरा मैच पुल डी में पे एंड प्ले ऑल स्पोर्ट्स और ऑल स्पोर्ट्स अकादमी के बीच हुआ. इसमें प्ले एंड प्ले ऑल स्पोर्ट्स ने सात प्वाइंट से जीत हासिल की. तीसरे मैच में पुल ए से बोकारो ने धनबाद को सात प्वाइंट से हराया. चौथे मैच में पुल सी से पश्चिमी सिंहभूम ने रामगढ़ को एक प्वाइंट से शिकस्त दी.

मंत्री ने खो-खो के दो कोर्ट का उद्घाटन किया

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि स्कूली शिक्षा, साक्षरता और निबंधन मंत्री रामदास सोरेन रहे. उन्होंने कहा कि 20 जिलों के खिलाड़ी यहां के मेहमान हैं. घाटशिला में पहली बार प्रदेश स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता हो रही है. सरकार स्कूली शिक्षा के साथ खेल और मनोरंजन के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने खो-खो एसोसिएशन को एक लाख रुपये देने की घोषणा की. मौके पर खो-खो के दो अलग-अलग कोर्ट का उद्घाटन मंत्री ने किया.

चयनित खिलाड़ियों को विश्व कप में मिलेगा मौका

मौके पर आइसीसी के यूनिट हेड श्याम सुंदर सेठी ने कहा कि यह गौरव की बात है कि ताम्र नगरी में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता हो रही है. यहां से चयनित खिलाड़ी खो-खो विश्व कप में खेल सकते हैं. समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि आयोजन में प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और आइसीसी के यूनिट हेड श्याम सुंदर सेठी का अहम योगदान है.

17 जिलों की बालक व 15 जिलों की बालिका टीमें पहुंचीं

स्वागत भाषण नरेंद्र कुमार राय ने दिया. जिला खो-खो संगठन के कोषाध्यक्ष श्याम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश के 17 जिलों से बालक वर्ग और 15 जिलों से बालिका वर्ग की टीमें हैं. उद्घाटन समारोह में आइसीसी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष बीएन सिंहदेव, अम्लान राय, जगदीश भकत, काजल डॉन, संतोष प्रसाद, सुमित कुमार मलिक, तकनीकी बोर्ड अध्यक्ष अनिल प्रसाद, जिला सचिव विक्टर विजय सामद, उपाध्यक्ष उषा बाखला, संयुक्त सचिव दयाल सिंह मेहरा, अपूर्व विक्रम, पीके शर्मा, एसके दे, मनसा कालिंदी, जयश्री महतो, नमिता बेरा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel