9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : एनएच किनारे हाई टेंशन तार खींचने के लिए काटे गये सैकड़ों पेड़

जगन्नाथपुर-गालूडीह के बीच की घटना, स्थानीय लोगों में आक्रोश; बिजली विभाग के इइ ने कहा- डीएफओ से अनुमति के लिए अनुरोध पत्र भेजा गया है

घाटशिला.

घाटशिला प्रखंड में जगन्नाथपुर से गालूडीह तक एनएच किनारे हाई टेंशन तार (11 हजार वोल्ट) खींचने के दौरान सैकड़ों पौधों का नुकसान पहुंचा है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बिजली खंभा लगाने और तार खींचने के दौरान छोटे-छोटे साल के पौधे व अन्य को भारी नुकसान पहुंचा है. पहले फोर लेन बनते समय लाखों पेड़ काटे गये थे. फोरलेन बनने के बाद एनएचएआइ ने दोनों किनारे लाखों पेड़ लगाये थे. अब पेड़ों को नुकसान से पर्यावरण संकट होगा. ग्रामीणों ने संबंधित विभागों से जांच और आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.

मजदूरों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल

तार खींचने का कार्य आरडीएसएस कंपनी कर रही है. मजदूर को करीब 30 फीट ऊंचाई पर बिना हेलमेट, बिना दस्ताने और बिना सुरक्षा जूते के काम करते देखा गया. इस संबंध में घाटशिला विद्युत विभाग के कनीय अभियंता आकाश धल ने कहा कि विभाग समय-समय पर सुरक्षा प्रशिक्षण देता है. मजदूरों व संवेदक को जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह भी दी जाती है. निरीक्षण कर आवश्यक कदम उठायेंगे.केंद्र सरकार की योजना के तहत 11 हजार वोल्ट के तार खींचे जा रहे हैं. पूर्वी सिंहभूम के डीएफओ को जानकारी देकर अनुमति के लिए अनुरोध भेजा गया है. –

राजकिशोर प्रसाद

, कार्यपालक अभियंता, घाटशिलापेड़-पौधों का नुकसान उचित नहीं है. यदि डीएफओ को सूचना दी है, तो संभव है कि प्रक्रिया उनके स्तर पर जारी हो. मुझे जानकारी नहीं है. विभाग जांच करेगा. –

विमद कुमार

, रेंजर, वन विभाग, घाटशिला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel