धालभूमगढ़. सेवा ही धर्म संस्था की ओर से रविवार को धालभूमगढ़ के यूथ क्लब में मैट्रिक एवं इंटर के टॉपर विद्यार्थियों सम्मानित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी, विशिष्ट अतिथि बीडीओ बबली कुमारी, थाना प्रभारी मो अमीर हमजा, प्रो मित्रेश्वर, प्रो इंदल पासवान, लेफ्टिनेंट अंकित चौबे, ब्लडमैन सपन महतो, पूर्व जिप आरती सामाद, मुखिया विलासी सिंह एवं पूर्व लोकपाल डॉ रतन महतो आदि उपस्थित थे.
मौके पर डॉ दिनेश षाड़ंगी ने कहा कि इस क्षेत्र को रंकिणी की मिट्टी कहा जाता है. छात्रों को यहां की महान विभूतियों के बारे में जानकारी रखने के साथ उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. धालभूम की मिट्टी से कई वीरों ने आजादी की लड़ाई लड़ते हुए अंग्रेजों से लोहा लिया. छात्र उनके बारे में जानकारी रखें तथा जीवन में उनसे प्रेरणा ले. सफलता पर कभी घमंड नहीं करना चाहिए बल्कि इसे सर्वोच्च सफलता की एक सीढ़ी के रूप में देखें. सफलता को अपने सिर पर हावी न होने दें, और कड़ी मेहनत करें. प्रो मित्रेश्वर ने कहा कि झारखंड की भूमि रत्नगर्भा रही है, लेकिन इस जनपद को अभी भी आस और प्यास है कि हर कोने में बैठे भ्रष्ट, चापलूस एवं कामचोर लोगों से हुए अंधेरे को दूर करने वालों की. मैट्रिक और इंटर में सफल हुए छात्र आगे चलकर इस उम्मीद को पूरा करेंगे.मैट्रिक के टॉप थ्री विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
समारोह में मैट्रिक और इंटर के टॉप थ्री छात्र-छात्राओं को गोल्डन सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर धीरज मिश्रा, हेम कुमार राव, राहुल सेनगुप्ता, अंबिका दास, विमल मुंडा, लिली फाउंडेशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में नौशाद अहमद, गुलशन शर्मा, रामचंद्र मुर्मू, राहुल चौबे, अजय साहा, शकील अहमद, सुशांत चौबे, अनुराग चौबे, चंदन मुखर्जी, मनीषा अग्रवाल, मो इस्तक का सक्रिय योगदान रहा. समारोह के प्रारंभ में अहमदाबाद विमान हादसे में मृत यात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

