13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East singhbhum news : मऊभंडार गुरुद्वारा में 43 वर्ष प्रधान रहे हरबंस सिंह संधू का निधन

सिख समाज शोक में डूबा, गुरुद्वारा में प्रार्थना सभा हुई

घाटशिला. मऊभंडार गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व प्रधान हरबंस सिंह संधू (82) का गुरुवार को निधन हो गया. इससे सिख समाज में शोक की लहर दौड़ गयी. वे मऊभंडार गुरुद्वारा कमेटी में 43 साल (वर्ष 1969 से 2011) तक निर्विरोध प्रधान रहे. उनके निधन पर गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों ने गहरी संवेदना व्यक्त की. वे एचसीएल-आइसीसी कर्मी और कांग्रेस नेता भी थे. परिजनों ने बताया कि काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. गुरुवार को अंतिम सांस ली. उनके आवास से पार्थिव शरीर को गुरुद्वारा लाया गया. यहां अरदास किया गया. उनकी आत्मा के शांति के लिए गुरुद्वारा में प्रार्थना सभा हुई. गुरुद्वारा से मऊभंडार सुवर्णरेखा नदी घाट तक शव यात्रा निकाली गयी. बड़े पुत्र मनोहर सिंह संधू ने मुखाग्नि दी. इसके साथ वे पंचतत्व में विलीन हो गये.

सिख समाज को अपूरणीय क्षति

मऊभंडार गुरुद्वारा कमेटी के वर्तमान प्रधान हरभजन सिंह ने बताया कि सिख समुदाय के लिए दुखद घटना है. इसकी भरपाई नहीं की जा सकती है. पूरे परिवार के साथ सिख समुदाय खड़ा रहेगा. वे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं.

मौके पर चेयरमैन गुरु बच्चन सिंह, मीत प्रधान सुखदेव सिंह संधू, सचिव बलबीर सिंह, परमजीत सिंह संधू, कुलदीप सिंह, बलबीर सिंह, ग्रंथी रतन सिंह, त्रिलोचन सिंह, जयंत उपाध्याय, कालीराम शर्मा, पुर्णेंदू सिंह, मदन लामा, दलबीर सिंह आदि गुरुद्वारा पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel