धालभूमगढ़. कोकपाड़ा में रविवार को बीरीपैड़ा में प्रीमियर क्रिकेट लीग (बीपीएल) का उद्घाटन कोकपाड़ा के समाजसेवी संजीत भालुक ने फीता काटकर किया. मौके पर श्रवण सिंह व संजीत भालुक ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर खेल की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. उन्हें उचित अवसर और संसाधन की आवश्यकता है. इस प्रकार के आयोजन से उन खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन का मौका मिलेगा. पहला मैच डेविल रेंजर्स व ब्लैक मंकी के बीच खेला गया. जिसमें डेविल रेंजर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी किया और ब्लैक मंकी को 24 रन का टार्गेट दिया. ब्लैक मंकी ने मात्र 2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए मैच को जीत लिया. इस लीग में कुल पांच टीमें भाग ले रही हैं. इस मौके पर संजीत राउत, मनोज जेना, रिकी गोस्वामी, शुभदीप जेना, जय शंकर साहू, रितेश दलाई, सजल राउत, दीपांकर सामल, राज सामल, जीतू साहू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

