मुसाबनी. एचसीएल (हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड) की केंदाडीह खदान के लीज नवीकरण को लेकर मंगलवार को चापड़ी गांव से ग्रामसभा की शुरुआत हुई. लीज क्षेत्र में 413. 478 हेक्टेयर भूमि है, जो एफआरए 2006 के अनुसार वन क्षेत्र में है. इसमें अनापत्ति प्रमाण के लिए ग्रामसभा की जा रही है. चापड़ी स्कूल मैदान में ग्राम प्रधान हिमांशु सोरेन की अध्यक्षता में ग्राम सभा हुई. इसमें विभिन्न टोला के प्रधान व ग्रामीण शामिल हुए. उन्होंने अपनी मांगों को रखा. ग्रामीणों ने कहा कि माइंस में गांव के युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए. गांव में सीएसआर से विकास कार्य होने चाहिए. प्रबंधन ने कहा कि ग्रामीणों की मांग जायज है. माइंस चालू होने के बाद आवश्यकता के अनुसार बहाली होगी. गांव के लोगों को रोजगार दिया जायेगा. इसके साथ ग्राम सभा के सुझाव लेकर गांव में सीएसआर के तहत विकास के कार्य किये जायेंगे. ग्राम सभा में अंचल अधिकारी ऋषिकेश मरांडी, राजस्व उपनिरीक्षक कन्हाई लाल हांसदा, एचसीएल के डीजीएम दीपक कुमार श्रीवास्तव, केंदाडीह माइंस मुख्य प्रबंधक एस संपत कुमार, सीनियर मैनेजर सत्येंद्र कुमार, मुख्य प्रबंधक एचआर कमलेश कुमार, सीनियर मैनेजर अर्जुन लोहारा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है