जादूगोड़ा.
पोटका के विधायक संजीव सरदार के नेतृत्व में आदिम झारखंड वैष्णव बैरागी समिति का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को रांची में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए श्री चैतन्य महाप्रभु स्थल के सौंदर्यीकरण व विकास कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग रखी. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि श्री चैतन्य महाप्रभु का यह स्थल न सिर्फ धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि सांस्कृतिक और पर्यटन की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है. यहां सौंदर्यीकरण, श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाओं की व्यवस्था और पर्यटक सुविधा केंद्र की स्थापना आवश्यक है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए आश्वासन दिया कि इस पवित्र स्थल को धार्मिक पर्यटन के प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए जरूरी पहल की जायेगी. स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में इस भेंटवार्ता से उम्मीद जगी है कि जल्द ही विकास और सौंदर्यीकरण कार्य प्रारंभ होंगे, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. क्षेत्रीय पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा. मौके पर समिति के मुख्य संयोजक नवदीप दास, महासचिव विद्यासागर दास, उपाध्यक्ष मदन मोहन दास, सचिव मृत्युंजय दास तथा सदस्य धारणी दास और शिशिर दास भी इस दौरान मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

