9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ghatshila News : घाटशिला में सड़क पर फेंका जा रहा कचरा, बजबजा रहीं नालियां

कचरा व गंदगी के कारण नारकीय स्थिति बनी, डाकघर जाने वाली सड़क के किनारे कचरे का अंबार, मार्केट कॉम्प्लेक्स जाने वाली सड़क पर बह रहा गंदा पानी

घाटशिला. घाटशिला अनुमंडल मुख्यालय में इन दिनों नारकीय स्थिति बनी हुई है. यहां मुख्य सड़कें बेहतर नहीं हैं. सड़क के किनारे नालियां बजबजा रही हैं. लोग अपने घरों का कचरा सड़क के किनारे फेंकते हैं. इससे डाकघर के पास कचरे का टीला बनता जा रहा है. जानकारी हो कि कचरे का टीला से कुछ दूरी पर एक निजी और एक सरकारी स्कूल है. प्रशासन भी ठोस कदम नहीं उठा रहा है. यही हाल घाटशिला मार्केट कॉम्प्लेक्स जाने वाली सड़क का है. यहां लोगों के घरों का गंदा पानी सड़क पर बहाया जा रहा है. गंदे पानी को लांघ कर लोग आते-जाते हैं. घाटशिला उप डाकघर जाने वाली सड़क पर प्लास्टिक समेत कचरा फेंका जा रहा है. पालतू पशु इसे बिखेर दे रहे हैं. सड़क किनारे दो जगहों पर कचरे का अंबार लगा है. लोग इसी सड़क से होकर आवागमन करते हैं. दो स्कूलों के बच्चे व शिक्षक इन्हीं कचरे को लांघते हुए आवागमन करने को विवश हैं.

मुसाबनी टाउनशिप में जहां-तहां कचरे का ढेर, लोग परेशान

मुसाबनी टाउनशिप में नियमित रूप से सफाई नहीं होने से लोगों को गंदगी के बीच रहना पड़ रहा है. मुसाबनी बाजार, बस स्टैंड में कचरे का ढेर लगा है. कूड़ेदान भरने के बाद लोग सड़कों पर कचरा फेंक रहे हैं. बस स्टैंड में गंदगी और दुर्गंध के बीच यात्रियों को दिक्कत होती है. बाजार के मुख्य रास्ते उत्कल एसोसिएशन के पास लंबे समय से कूड़ा का ढेर जमा है. दुकानदारों के साथ खरीदारों को परेशानी हो रही है. यहां सफाई अभियान पूरी तरह से फेल है. टाउनशिप की अधिकतर नालियां जाम हैं. बारिश होने पर नाली का पानी सड़कों पर बहता है. जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों की उदासीनता से टाउनशिप के निवासियों में आक्रोश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel