गालूडीह. प्रभात खबर के पांच अगस्त के अंक में “हलुदबनी के पांच सबर हो गये अनाथ ” शीर्षक के साथ खबर छपने के चार दिन बाद उसकी मदद के लिए मददगारों ने हाथ आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है. हेंदलजुड़ी पंचायत के मुखिया मिर्जा हांसदा, पंचायत सचिव मंगल टुडू, पंसस श्यामू टुडू व वार्ड मेंबर सोनाराम सोरेन शुक्रवार को अनाथ बच्चों के घर पहुंचे और राशन दिया. साथ ही हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. अब तक कोई एनजीओ और प्रशासनिक पदाधिकारी नहीं पहुंचे हैं. मालूम हो कि हेंदलजुड़ी पंचायत की हलुदबनी सबर बस्ती निवासी पालटू सबर की शनिवार को मौत हो गयी थी. वहीं, एक साल पहले उसकी पत्नी केशोरी सबर की भी मौत हो गयी है. माता-पिता की मौत के बाद उनके बच्चे अनाथ हो गये हैं. अनाथ सबर बच्चों में बाबूराम सबर (13), रतन सबर (11), रांगी सबर (9), बाबूजी सबर (7), आकाश सबर (3) शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

