बहरागोड़ा. बहरागोड़ा के बांसदा फुटबॉल मैदान में खेरवाल ब्वॉयज यूथ क्लब की ओर से 20वीं दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता शनिवार से शुरू हुई. उद्घाटन मैच पश्चिम बंगाल के सिदो- कान्हू एफसी और मुटुरखाम एफसी के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन वीर शहीद गणेश हांसदा के पिता सुबदा हांसदा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल को किक मारकर किया. प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग ले रही हैं. विजेता टीम को 1 लाख, उपविजेता टीम को 75 हजार तथा सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 32-32 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया जायेगा. फाइनल मैच सात सितंबर को खेला जायेगा. फुटबॉल मैच देखने के लिए दूर दराज से लोग पहुंचे. मौके पर राहुल हांसदा, विनय कुमार हांसदा, सुनील हेंब्रम, मंगल टुडू, नंदू पैड़ा, दिनेश हांसदा, तरुण सिंह, मंगल मुर्मू, मिथुन बेरा आदि समेत क्लब के सभी सदस्य खेल को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

