घाटशिला. घाटशिला के जेसी हाइस्कूल स्थित आशा ऑडिटोरियम में रविवार को लिली फाउंडेशन की ओर से 22वां एनुअल एजुकेशन कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. फाउंडेशन के संस्थापक योगेश्वरी प्रसाद सरकार के निर्देश पर यह सम्मेलन दूसरी बार घाटशिला में हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक सोमेश चंद्र सोरेन और विशिष्ट अतिथि साकची आश्रम के स्वामी इष्ट परमानंदा आदि ने किया. स्वागत भाषण सचिव अरूप चौधरी ने दिया. उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, गुजरात और कर्नाटक के शिक्षक व छात्र-छात्राएं इस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. अतिथियों ने आलो 2025 का विमोचन किया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सृष्टि पातर और ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया गया. मौके पर विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की सबसे मजबूत नींव है. राज्य सरकार घाटशिला विधानसभा में ड्रॉपआउट को कम करने के लिए लगातार काम कर रही है. राज्य सरकार जन्म से लेकर उच्च शिक्षा तक छात्र-छात्राओं को विभिन्न योजनाओं का लाभ दे रही है. सरकार विदेश में पढ़ाई के लिए 50 लाख तक की सहायता और कक्षा 1 से 12 तक 40 हजार रुपये तक की वार्षिक स्कॉलरशिप उपलब्ध करा रही है. उच्च शिक्षा के लिए लोन भी दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बाबा की सोच थी कि घाटशिला को शिक्षा और रोजगार का मजबूत केंद्र बनाया जाये. इसी दिशा में जनजातीय विश्वविद्यालय, डिग्री कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और बंद पड़े मऊभंडार आइसीसी स्कूल समेत मुसाबनी व राखा के बंद स्कूलों को शुरू करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर बच्चा शिक्षित हो, आत्मनिर्भर बने. भविष्य की राह में मजबूती से कदम रखे.
अतिथियों ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया :
सम्मेलन में अतिथियों द्वारा बेस्ट प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व उपहार देकर पुरस्कृत किया गया. स्माइल हाई अचीवमेंट अवॉर्ड से बनानी कर्मकार, अनीशा मानता, दीप संतरा, कोलकाता के आनंदित बनर्जी, बंडल की श्रीजा साह, बालूरघाट की पूर्णिमा महतो, घाटशिला की स्नेहा मिश्रा व देव कुमार सम्मानित हुए. विज्ञान सचेतन पुरस्कार पूजा घोष, धुलाई, पौलमी दे, बंडल, सायंदीप जेना, मेघा पंडित, ओडिशा के शुभम कुमार साहू और घाटशिला की खुशी मंडल को दिया गया. स्टार स्टूडेंट्स अवॉर्ड तामसिक बार व सूरज नाथ को मिला. बेस्ट टीचर अवॉर्ड असित बरन हुई और सुप्रिया दास को प्रदान किया गया. पार्वती अवॉर्ड श्रीमती मंडी, गलफांस खातून और बैशाखी को दिया गया. मौके पर कान्हु सामंत, काजल डॉन, कालीपद गोराई, प्रफुल्ल हांसदा, सुजय सिंह आदि मौजूद थे.शिक्षा से ही टूटेगा गरीबी का चक्र : स्वामी परमानंदा
स्वामी इष्ट परमानंदा ने कहा कि अमीरी-गरीबी का अंतर केवल शिक्षा से खत्म होगा. शिक्षा से कोई भी बच्चा अपना भविष्य बदल सकता है. सम्मेलन को झाड़ग्राम राज कॉलेज के प्रो सुशील बर्मन, जेसी स्कूल के अध्यक्ष तापस चटर्जी, सचिव मनोरंजन बख्शी, लिली फाउंडेशन के कोलकाता अध्यक्ष अरुणिमा मुखर्जी, स्वामी नटराजन महाराज, डॉ रत्ना मुखर्जी व अनूप दत्ता ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन अर्पिता राय, बेबी साव, प्रसेनजीत बनर्जी और सुप्रिया दास ने किया. धन्यवाद ज्ञापन शुभाशीष टैगोर ने किया. सचिव अरूप चौधरी ने कहा कि आने वाले वर्षों में बड़े पैमाने में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, स्वरोजगार योजनाएं, रक्तदान शिविर, आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को स्कॉलरशिप, बेहतरीन शिक्षा के लिए सहायता जैसी योजना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

