धालभूमगढ़. चिरुगोड़ा से मौदाशोली जाने वाले मार्ग स्थित पोटाश जंगल में बुधवार की दोपहर भीषण आग लगने से सैकड़ों पेड़-पौधे राख हो गये. आग में नौ जंगली खरगोश जलकर मर गये. प्रशासन और सेवा ही धर्म ग्रुप के प्रयास से दमकल को बुलाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. सेवा ही धर्म के संचालक नौशाद अहमद, मौदाशोली के ग्रामीण अमित अधिकारी ने बताया कि दोपहर में पोटाश जंगल में आग लग गयी. लगभग आधा घंटे बाद घाटशिला से दमकल पहुंचा. आग इतनी भयंकर थी कि लोग उसके नजदीक तक नहीं जा पा रहे थे. ग्रामीणों को डर था कि जंगल की आग फैलते हुए गांव तक न पहुंच जाये. आगलगी में जंगल में बनी एक पुरानी झोपड़ी भी जलकर खाक हो गयी. आग बुझने के बाद लगभग 9 खरगोश मृत पाये गये. आग से कई कीमती पेड़ पौधे, औषधीय पौधे के साथ छोटे-छोटे जीव जंतु भी जल गये. वन विभाग की ओर से आग की रोकथाम के कारगर उपाय नहीं करने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ते जा रहा है. नौशाद अहमद ने कहा कि कई वर्षों से घाटशिला में दमकल की संख्या बढ़ाने की मांग की जा रही है.
ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी से लगी आग, 14 गाड़ी लकड़ी जलकर खाक
गालूडीह. गालूडीह थाना के बड़ाकुर्शी गांव के उत्क्रमित विद्यालय के पास बुधवार को भीषण आग लग गयी. आग पर काबू पाने में ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. आग की लपटें हवा के कारण धधकते हुए फैलती रही. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था, जिससे गांव में दहशत का माहौल था. ग्रामीणों के अनुसार, ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी से आग लगी. आग में गांव के असीमा महतो की 14 गाड़ी लकड़ी जलकर खाक हो गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी. तब तक 14 गाड़ी लकड़ी समेत सैकड़ों पेड़-पौधे जलकर राख हो चुके थे. अग्निशमन वाहन पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने सोलर मोटर चलाकर करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया. इधर सूचना पर बड़ाकुर्शी पंचायत के मुखिया हरिपद सिंह पहुंच कर घटना की जानकारी ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है