धालभूमगढ़. कोकपाड़ा के माझी टोला स्थित अशोक दंडपाट का पुआल का घर शिवरात्रि की रात में शॉर्ट सर्किट से जलकर खाक हो गया. इस घटना में नगद 1.30 लाख रुपये समेत घर के सभी सामान जलकर राख हो गये. गुरुवार को मंत्री प्रतिनिधि अर्जुन हांसदा, मुखिया उमा भूमिज, अंचल कर्मचारी प्रेम कुमार, पंचायत सचिव विवेक राज ने घटना का जायजा लिया. आग से क्षति का जायजा लिया. अर्जुन हांसदा ने घटना की जानकारी मंत्री रामदास सोरेन को दी. उन्होंने कहा कि अशोक दंडपाट ड्राइवर का काम करता है. काम के सिलसिले में बाहर गया हुआ है. आगलगी की घटना से पूरा परिवार बेघर होकर खुले आसमान के नीचे आ गया है. उन्होंने मंत्री को सारी स्थिति की जानकारी देते हुए अविलंब सहयोग करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर विनोद चौबे, सुबोध मुर्मू, मुखिया उमा भूमिज, कल्पना देहुरि, पूर्व मुखिया बुद्धेश्वर नायक, उत्तम घोड़ेई, संजीत भालुक उपस्थित थे.
पत्नी पूजा करने शिव मंदिर गयी थी
अशोक दंडपाट की पत्नी मुक्ता दंडपाट में बताया कि वह बच्चों के साथ लेकर शिव मंदिर में पूजा करने गयी थी. पीछे पुआल के घर में आग लग गयी. आग इतनी भयंकर थी कि ग्रामीणों की कोशिश के बाद भी घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. घटना में उसे लगभग 2 लाख से अधिक की क्षति का अनुमान है. अशोक दंडपाट की पत्नी के अनुसार आग लगने से घर में रखे 1.30 लाख नगद, सोने के तीन बालियां, तीन अंगूठी, सोने की एक चेन, चांदी का कमरबंद, चांदी की पायल दो जोड़ी के अलावा कपड़े, चावल, पलंग, पंखा, कुर्सी आदि सबकुछ जलकर राख हो गया.मुखिया ने राशन व वस्त्र दिया :
मुखिया उमा भूमिज ने पीड़ित परिवार से मिली. सरकारी मुआवजा एवं पारिवारिक लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने परिवार को तत्काल राहत के रूप में वस्त्र एवं राशन देकर मदद की. अंचल अधिकारी के निर्देश पर कर्मचारी प्रेम कुमार ने आग से क्षति का आकलन किया. मुखिया ने कहा कि अशोक दंडपाट का आबुआ आवास सूची में नाम आ गया है. जल्द ही उसे आवास की सुविधा मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है