मुसाबनी. बागजाता माइंस में नौकरी व मुआवजा की मांग को लेकर बाकड़ा मदन टोला में बरियार टुडू का परिवार बुधवार को तीसरे दिन भी सड़क जाम कर विरोध किया. इससे यूसीआइएल के वाहनों संग अन्य चारपहिया वाहनों का भी परिचालन रोक दिया गया. स्कूली वाहनों को भी नहीं जाने दिया गया, जिससे बच्चों को परेशानी उठानी पड़ी. सड़क जाम से भादुआ, फूलझरी, बागजाता, विक्रमपुर, बकड़ा समेत आस-पास के गांव व टोला में बस नहीं पहुंच सकी. तत्पश्चात अभिभावकों ने दो पहिया से बच्चों को 2 किमी दूरी तय कर मदन टोला तक पहुंचाया, जिसके बाद बच्चे बस में बैठक स्कूल जा सके.
प्रबंधन ने ठेका मजदूरों के लिए नो वर्क नो पे की नोटिस लगायी
बुधवार सुबह से अन्य वाहनों के रोके जाने से ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ी. मालूम हो कि अपनी मांगों को लेकर 10 मार्च की सुबह से अपने परिवार के साथ बरियार टुडू मदन टोला में बास का बैरियर लगाकर सड़क जाम कर दिया है. इससे बागजाता माइंस के वाहनों का परिचालन रुक गया है. सड़क जाम से बागजाता माइंस में आवागमन पूरी तरह से ठप है. पिछले तीन दिनों से माइंस में उत्पादन व अयस्क का परिवहन बंद है. जाम के कारण माइंस बंद होने से प्रबंधन ने ठेका मजदूरों के लिए नो वर्क नो पे की नोटिस लगा दी है, जिससे ठेका मजदूरों की परेशानी बढ़ गयी है.
बागजाता सड़क जाम मामले में सीओ कार्यालय में वार्ता विफल, परिवार वालों ने स्थायी नौकरी मांगी, प्रबंधन का इनकार
मुसाबनी. बागजाता माइंस में पिछले तीन दिनों से जारी गतिरोध के समाधान को लेकर अंचल कार्यालय में सीओ ऋषिकेश मरांडी की अध्यक्षता में बुधवार शाम को त्रिपक्षीय वार्ता हुई. एक घंटे तक चली वार्ता में बरियार टुडू व उनके भाइयों ने माइंस में स्थायी नौकरी की मांग की. प्रबंधन ने तत्काल स्थायी नौकरी देने में अपनी असमर्थता जतायी. कहा कि तत्काल परिवार के एक सदस्य को ठेका कंपनी में व आने वाले कुछ दिनों में दूसरे सदस्य को रोजगार दिया जायेगा. लेकिन बरियार टुडू एवं उनके परिवार वाले यूसीआइएल प्रबंधन के प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया और वार्ता विफल हो गयी. वार्ता में बारियार टुडू ने कहा पब्लिक ट्रांसपोर्ट को रोका नहीं जायेगा, लेकिन यूसीआइएल के वाहनों का परिचालन नहीं होने दिया जायेगा. बैठक में थाना प्रभारी अनुज कुमार सिंह, यूसीआइएल के डीजीएम मनोरंजन महाली, एडिशनल मैनेजर टी भट्टाचार्ज, अंचल निरीक्षक शरद चंद्र बेरा, बरियार टुडू, गालू टुडू, सोनाराम टुडू, रामदास मुर्मू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है