गालूडीह. गालूडीह बराज स्थित सुवर्णरेखा नदी किनारे रविवार को फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन घाटशिला प्रखंड कमेटी की ओर से मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया गया. समारोह में संगठन से जुड़े पदाधिकारियों और पीडीएस दुकानदारों ने भाग लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला आपूर्ति पदाधिकारी मो. जुल्फिकार अंसारी व विशिष्ट अतिथि घाटशिला अंचलाधिकारी निशांत अंबर उपस्थित थे. इस अवसर पर जिला कमेटी के अध्यक्ष मोहन साव पारस, महासचिव प्रमोद गुप्ता, घाटशिला गोदाम प्रभारी मानस पाल, वरीय उपाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल सहित विनोद साव, भोला साव, पप्पू कुमार, जितेंद्र कुमार, रतन लाल, मोहम्मद सोनू असरद, सिकंदर कुमार, रामबृक्ष साव एवं देवनारायण राय को प्रखंड संघ के पदाधिकारियों की ओर से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान जिला कमेटी के अध्यक्ष एवं महासचिव ने संगठन में बेहतर कार्य करने वाले प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को सम्मानित किया. मौके पर संगठन को और सशक्त बनाने तथा जन वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाने का संकल्प लिया गया. समारोह में प्रखंड कमेटी के संरक्षक समीर वरण दास, अध्यक्ष भगीरथ चंद्र हेंब्रम, सचिव मृणाल कांति रजक, कोषाध्यक्ष सचिन कुमार दास, मीडिया प्रभारी सह जिला संगठन सचिव निताई साहू, कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम मंडल, जगदीश मंडल, अभय कुमार, अमित कुमार, राहुल कुमार, सुब्रतो दत्ता, रंजन दास, मोहम्मद जमील अख्तर, कमल हेंब्रम, हरबलभ भगत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

