23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : झारखंड, बंगाल व ओडिशा में हाथियों का संरक्षण बड़ी चुनौती : श्रीकांत

घाटशिला पहुंचे प बंगाल के मंत्री ने वन्य जीव संरक्षण पर दिया जोर

घाटशिला. घाटशिला के विभूति बिहार में रविवार को पश्चिम बंगाल के सालबनी विधायक सह मंत्री श्रीकांत महतो पहुंचे. प्रभात खबर से बात करते हुए कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन एक अभिभावक तुल्य जननायक थे. शिबू सोरेन का झारखंड, बंगाल और ओडिशा में गहरा जनसंपर्क और सम्मान था. वन्य जीव संरक्षण पर चर्चा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार हाथियों की सुरक्षा और हाथी के हमले में मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता देने के लिए लगातार प्रयासरत है. हाथी द्वारा हुई मौत पर पीड़ित परिवार को 5 लाख का मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी दी जाती है. यह केंद्र का विषय है, लेकिन झारखंड, बंगाल और ओडिशा तीनों राज्यों में हाथी संरक्षण को लेकर चुनौती बढ़ी है. ऐसे में एलिफेंट कॉरिडोर और हाथियों के सुरक्षित आवास के लिए उपयुक्त क्षेत्र चिह्नित किये जाने पर विचार हो रहा है. उन्होंने घाटशिला प्रखंड के झारखंड-बंगाल सीमा स्थित कानीमोहुली और जामबाद इलाके के पास वृहद चेकडैम निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया. कहा कि यदि प्रस्तावित डैम का कुछ हिस्सा बंगाल की भूमि में आता है, तो इस विषय पर दोनों राज्यों के सचिव स्तर पर बात करेंगे. चेकडैम बनने से दोनों राज्यों को लाभ मिलेगा और वन्य प्राणियों को पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा. यह क्षेत्र कॉरिडोर इलाका है और हाथियों का दोनों राज्यों में आना-जाना रहता है. स्पष्ट किया कि यदि राज्य स्तर पर पहल नहीं होती है, तो वे इस विषय को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समक्ष रखेंगे. कहा कि झारखंड सरकार को इसके लिए बंगाल सरकार को लिखित रूप से प्रस्ताव भेजना होगा. मौके पर खोटिक महतो, मुकेश महतो, चैतन महतो आदि उपस्थित थे.

हाथी संरक्षण व वृहद चेकडैम के निर्माण पर जोर

– हाथी के हमले से हुई मौत में परिवार को 5 लाख का मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी का प्रावधान

– एलिफेंट कॉरिडोर व हाथियों के सुरक्षित आवास के लिए उपयुक्त क्षेत्र चिह्नित किये जाने पर विचार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel