घाटशिला. घाटशिला के नेताजी नगर भवन टाउन हॉल में बुधवार को द ऑक्सफोर्ड कॉन्वेंट स्कूल का वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ घाटशिला एसडीओ सुनील चंद्र, एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत, जिप सदस्य देवयानी मुर्मू एवं विद्यालय के संचालक सुभाष भगत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसके बाद विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. बच्चों की शानदार प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया और सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया.
मेहनत के साथ अनुशासन भी जरूरी
एसडीओ सुनील चंद्र ने कहा कि शिक्षा ही समाज और राष्ट्र के प्रगति का आधार है. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों के लिए बधाई दी. छात्रों को मेहनत और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम में विद्यालय की सचिव शिल्पी सरकार, मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष अनीता अग्रवाल, दीपाली घोष, प्रिय घोष, मीनाक्षी शर्मा, राधा गुप्ता, अनिमेष मंडल, सोनाली भगत, मोनिका कुमारी, श्वेता बारीक, शिल्पा पाल, ज्योति जायसवाल, नसरीन परवीन, तपोश्री भगत समेत बड़ी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित थे.शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए सरकार गंभीर : रामदास
ऑक्सफोर्ड स्कूल में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री रामदास सोरेन शामिल हुए. उन्होंने बेहतर प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार शिक्षा को लेकर पूरी तरह गंभीर है. गुणवत्ता में सुधार के लिए ठोस कदम उठा रही है. इस क्रम में जल्द नये शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह के आयोजनों का विशेष महत्व है. यह बच्चों के आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है. छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है