8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : समाज को धीरे-धीरे कमजोर कर रहा नशा, इससे दूर रहें : शंकर दास

रैली हेंसलबिल चौक से प्रारंभ होकर पोटका प्रखंड मुख्यालय पहुंची

पोटका. झारखंड डेवलपमेंट फाउंडेशन रोलाडीह के तत्वावधान में मंगलवार को नशामुक्ति अभियान चलाया गया. इस दौरान संस्था के सैकड़ों सदस्यों ने नशामुक्ति के समर्थन में नारे लगाते हुए तख्तियां लेकर रैली निकाली. रैली हेंसलबिल चौक से प्रारंभ होकर पोटका प्रखंड मुख्यालय पहुंची. यहां प्रतिनिधिमंडल ने पोटका बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में नशा उत्पादों की बिक्री पर रोक, महिलाओं को घरेलू स्वरोजगार से जोड़ने, ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि कार्यों के लिए जागरूकता अभियान चलाने तथा सरकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभुकों तक पहुंचाने की मांग की गयी. संस्था के अध्यक्ष शंकर दास ने कहा कि नशा समाज को धीरे-धीरे कमजोर कर रहा है. गांजा, अफीम, ब्राउन शुगर और शराब युवाओं को बर्बादी की ओर धकेल रही हैं. उन्होंने सरकार से मांग की कि नशा उत्पाद करने वाली कंपनियों पर सख्त प्रतिबंध लगाया जाये. अभियान में रबींद्रनाथ हेंब्रम, गंगाधर कलीम, जगदीश पाटबांधा, शिवनाथ महतो, शैलेन भकत, चंदन महाकुड़, बसंत देव, मालती मुर्मू आदि उपस्थित थे.

कस्तूरबा की छात्राओं ने नशा के खिलाफ निकाली जागरुकता रैली

पोटका. डालसा सचिव कुमार सौरभ त्रिपाठी के निर्देश पर मंगलवार को पोटका के प्रखंड मुख्यालय से कस्तूरबा की छात्राओं ने नशामुक्ति के लिए प्रभात फेरी निकाली. सात दिवसीय नशा मुक्ति अभियान के तहत निकाली गयी इस प्रभात फेरी में बच्चियों ने नशा मुक्ति का बैनर लेकर पोटका गांव तक पदयात्रा की. प्रभात फेरी के दौरान छात्राओं ने ‘नशा छोड़ो जीवन जोड़ो’, ‘नशा को ना, जीवन को हां’ व ‘जन-जन का एक ही नारा, नशामुक्त हो देश हमारा’ जैसे नारे लगाते हुए लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया और नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel