पटमदा. पटमदा के कांकीडीह-दांदूडीह मुख्य सड़क के बीच खेजुरडीह नाला पर निर्माणाधीन पुलिया के किनारे ग्रामीणों के आवागमन के लिए बनाए गए डायवर्सन बह जाने के कारण आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. यह मुख्य सड़क पटमदा के वनकुचिया, काशमार व ओड़िया पंचायतों में चलने वाले पत्थर खदान और क्रेशर मशीन से निकलने वाले गिट्टी लोड हाईवा के परिचालन के लिए महत्वपूर्ण है, जिससे सरकार को लाखों रुपये की रॉयल्टी मिलती है. पिछले दो माह में डायवर्सन चार बार से अधिक बह जाने के कारण ग्रामीणों को 8-10 किलोमीटर अधिक दूरी तय करके पश्चिम बंगाल के रास्ते आवागमन करना पड़ रहा है, जिससे स्थानीय व्यावसायिक गतिविधियां पूरी तरह ठप हो गई हैं और सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही है. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत स्वीकृत पुलिया और सड़क निर्माण का टेंडर एक ही कंपनी को मिला है, लेकिन ठेकेदार ने पिछली दो वर्षों में धीमी गति से कार्य किया है. पुलिया पूरा होने के बावजूद इसके पहुंच पथ का निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है. पुलिया की ऊंचाई जरूरत से अधिक होने की वजह से उसमें मिट्टी फिलिंग की प्रक्रिया में बाधा आ रही है. बारिश से पुलिया के अप्रोच के लिए डाली गयी मिट्टी बह कर आसपास के खेतों में भर रही है. इसके बावजूद जनप्रतिनिधि और प्रशासन इस समस्या को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

