गालूडीह. घुटिया स्थित बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी परिसर में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन और दिवंगत मंत्री स्व रामदास सोरेन के निधन पर शोक सभा की गयी. चेयरमैन डॉ. शिव कुमार सिंह ने झारखंड के निर्माण और विकास में शिबू सोरेन के अद्वितीय योगदान का स्मरण किया. रामदास सोरेन की ओर से कॉलेज के विकास में भूमिका को याद किया. सीपीएन सिंह और डॉ. एसके राय ने भी उनके योगदान को याद करते हुए ईश्वर से आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मौके पर कॉलेज चेयरमैन डॉ. शिव कुमार सिंह, बिहार एसोसिएशन के जेनरल सचिव सीपीएन सिंह, कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसके राय समेत शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

