बहरागोड़ा. कोलकाता से सड़क मार्ग से रांची लौट रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उनकी पत्नी कल्पना सोरेन शनिवार को बहरागोड़ा में रुके. एनएच- 18 किनारे स्थित वन विश्रामागार में 40 मिनट तक आराम किया. इसके पहले जिला पुलिस-प्रशासन ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. वहीं, स्व रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन, विधायक समीर मोहंती, डॉ दिनेश षाड़ंगी, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, लंबोदर कुमार, निर्मल दुबे, मिंटू पाल, रास बिहारी साव समेत कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. सीएम ने नेताओं व कार्यकर्ता से बात की. सीएम ने आगामी घाटशिला विधानसभा उप चुनाव में झामुमो को विजयी बनाने की रणनीति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. इसे लेकर स्व रामदास सोरेन को पुत्र सोमेश सोरेन को बहरागोड़ा बुलाया गया था. चर्चा में विधायक समीर मोहंती, डॉ दिनेश षाड़ंगी, लक्ष्मण टुडू, सोमेश सोरेन समेत कई नेता कार्यकर्ता शामिल थे.
मौके पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, घाटशिला के एसडीओ सुनील चंद, एसडीपीओ अजीत कुजूर समेत बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी सुरक्षा में जुटे रहे.रेल परियोजना को शुरू करने की मांग:
विधायक समीर मोहंती ने चाकुलिया कार्गो एयरपोर्ट, वंदे भारत कोच फैक्ट्री और बूढ़ामारा-चाकुलिया रेल परियोजना को शीघ्र शुरू करने की मांग रखी. सीएम ने मांगों पर गंभीरता से विचार करने का भरोसा दिया.
डॉ दिनेश षाड़ंगी ने सौंपा ज्ञापन, घाटशिला को जिला बनाने की मांग
झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी ने सीएम हेमंत सोरेन से मिलकर घाटशिला में मुख्यालय, बहरागोड़ा अनुमंडल और सभी पुलिस स्टेशन क्षेत्रों में नये ब्लॉक सर्किलों के साथ एक अलग जिले के निर्माण पर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने चाकुलिया कार्गो हवाई अड्डे और बूरामारा में भूमि अधिग्रहण में तेजी लाने पर चर्चा की. चाकुलिया रेलवे लाइन को पहले ही स्वीकृत मिल चुकी है. सीएम ने जल्द आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. सीएम और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
घाटशिला में मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को कोलकाता से रांची लौटने के क्रम में घाटशिला पहुंचे. इस दौरान एनएच-18 पर झामुमो नेताओं व कार्यकर्ताओं का उत्साह देख कर उनका काफिला रुक गया. सीएम के गाड़ी से उतरते ही जोरदार स्वागत किया गया. मौके पर पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
वन विश्रामागार में सीएम व उनकी पत्नी का स्वागत
बहरागोड़ा वन विश्राामगार में सीएम हेमंत सोेरन और उनकी पत्नी सह विधायक कल्पना सोरेन का रेंजर दिग्विजय सिंह और वन पदाधिकारियों ने पौधा देकर स्वागत किया. इस दौरान वन विश्रामागार परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

