15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : भेदभाव से देश का विकास बाधित होगा : डॉ. शुभ्रा

सालबनी स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन के स्मार्ट रूम में बुधवार को एनएसएस इकाई ने पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया.

गालूडीह.

सालबनी स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन के स्मार्ट रूम में बुधवार को एनएसएस इकाई ने पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया. इसका नेतृत्व एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. अंजू कुमारी ने किया. इसकी थीम ‘कक्षा में शांति और सद्भावना बनाये रखने के लिए एक शिक्षक की भूमिका’ थी. कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शुभ्रा पालित ने कहा कि सद्भावना दिवस का असली उद्देश्य समाज को यह संदेश देना है कि किसी भी देश की प्रगति केवल आर्थिक विकास पर निर्भर नहीं, बल्कि इसमें सामाजिक सौहार्द और आपसी समझ सबसे अहम है. यदि समाज में भेदभाव और दूरी रहेगी, तो विकास अधूरा रह जायेगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि एक शिक्षक की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि वह अपने सभी विद्यार्थियों को एक सूत्र में बांधे.

प्राध्यापक अनूप कुमार ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थियों के प्रति एक समान व्यवहार रखना हर शिक्षक का परम कर्तव्य है. शारीरिक शिक्षा के प्राध्यापक राजेश्वर कुमार वर्मा ने खेलकूद को सद्भावना का सबसे सुंदर उदाहरण बताया. डीएलएड विभाग की अध्यक्षा डॉ. मंजुश्री प्रामाणिक ने कहा कि शिक्षक की भूमिका सिर्फ पढ़ाने तक सीमित नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने की भी होती है. मौके पर शुभम कुमार घोष रॉय, महेश्वर दत्ता खा, नेहा गिरि, शुभजीत साह, पिंकी कुमारी यादव, शैली नायक, सनी महतो, शिवम कुमार, श्रुति दे और इंद्राणी चंद्र दे समेत अन्य विद्यार्थियों ने विचार प्रस्तुत किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel