12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : संचालक पर दुर्व्यवहार का आरोप, दिया धरना

बालिका आवासीय विद्यालय के संचालक पर कार्रवाई की मांग

पोटका : पोटका प्रखंड के भारत सेवाश्रम संघ सबरनगर स्थित बालिका आवासीय विद्यालय के संचालक पर तीन शिक्षिकाओं ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को धरना दिया. शिक्षिकाओं ने संचालक पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर सीओ निकिता बाला को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि शिक्षिका शकुंतला मार्डी, मंजुरी मुंडा एवं दीपा हेंब्रोम भारत सेवाश्रम संघ सबरनगर स्थित बालिका आवासीय विद्यालय में कार्यरत हैं. यहां काफी दिनों से उन्हें आश्रम के संचालक सह प्रभारी रोबिन महाराज द्वारा दुर्व्यवहार किया जा रहा है. 7 जुलाई को रोबिन महाराज द्वारा उन्हें पढ़ाने से रोका गया. धमकी देकर जबरन स्कूल से बाहर निकाल दिया गया. मामले की जांच कर संचालक पर कार्रवाई की जाये. सीओ ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया.

मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को देंगे : सीओ

शिक्षिकाओं द्वारा संचालक रोबिन महाराज पर लगाये गये आरोपों के मामले में सीओ निकिता बाला ने कहा कि उन्हें वस्तुस्थिति की जानकारी शिक्षिकाओं से ली है. इसकी जानकारी वह जिले के वरीय पदाधिकारियों को देंगीं.

संचालक पर पर लगे आरोपों की जांच हो : सीताराम

शिक्षिकाओं द्वारा संचालक पर लगाये गये आरोपो की जांच करने की मांग स्थानीय पंचायत समिति सदस्य सीताराम हांसदा ने प्रशासन से की है. उन्होंने कहा कि संचालक रोबिन महाराज पर हमेशा शिकायत सुनने को मिलता है. शिक्षिकाओं के साथ दुर्व्यवहार करना गलत है. संचालक जनप्रतिनिधि के साथ भी अच्छी व्यवहार नहीं करते हैं. मामले की जांच करते हुए संचालक पर कार्रवाई की जाये.

आरोप बेबुनियाद, शिक्षिकाओं से छात्राएं नाराज : संचालक

संचालक रोबिन महाराज ने आरोप को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि शिक्षिका शकुंतला मार्डी, मंजुरी मुंडा एवं दीपा हेंब्रोम से छात्राएं नाराज हैं. छात्राओं के अभिभावक भी शिक्षिकाओं के रवैये से परेशान हैं. अभिभावकों के साथ बैठक में शिक्षिकाओं को हटाने का निर्णय लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel