पटमदा. पटमदा के धूसरा गांव के टोला ढोलकोचा सबर टोला में तीन दिनों से डायरिया फैला है. इससे टोला के डेढ़ दर्जन लोग बीमार हैं. डायरिया पीड़ित मरीज गांव के डॉक्टर से इलाज करा रहे हैं. अभी तक गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंची है. स्थिति बिगड़ने पर सोमवार सुबह झामुमो के पटमदा प्रखंड कोषाध्यक्ष हरिहर सिंह ने गंभीर हालत में 8 मरीजों को पटमदा सीएचसी में भर्ती कराया. यहां उनका इलाज जारी है. पटमदा सीएचसी में भर्ती मरीजों में सारो सबर (30), मलिंद्र सबर (35), पूजा सबर (13), सनका सबर (20), बादल सबर (50), अमरूद सबर (50) एवं मंगली सबर (5), जोशना सबर (10) शामिल हैं. जबकि गांव में अब भी जीतू सबर (55), रानी सबर (15), रबनी सबर (45), सुकुरमनी सबर (22), गोविंद सबर (28), मंगल सबर (30), पारुल सबर (25) और मार्शल सबर (8) का इलाज जारी है.
गांव का चापाकल एक साल से खराब
गांव के सुखचंद सबर ने कहा कि उनके गांव का चापाकल एक साल से खराब है. इसकी सूचना संबंधित विभाग एवं पंचायत प्रतिनिधियों को भी दी गयी है. चापाकल की मरम्मत आज तक नहीं की गयी है. गांव के लोग एक साल से कुआं का पानी पी रहे हैं. इसी पानी के पीने से ग्रामीणों को डायरिया हुआ है. तीन-चार दिनों से गांव में डायरिया फैला है. गांव में अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंची है. गांव में 22 परिवार रहते हैं. हरिहर सिंह ने बताया कि बार-बार उल्टी व दस्त होने के बाद 8 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. उन्होंने पटमदा के सीएचसी प्रभारी से गांव में कैम्प लगाने का आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

